अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड पंजीकरण प्रक्रिया

School and Student Registration Process for Participation in Bhasha Bharati International Hindi Olympiad (IHO):

भाषा भारती अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) में प्रतिभागिता के लिए विद्यालय और विद्यार्थी पंजीकरण प्रक्रिया:


आदरणीय,
प्रधानाचार्य/प्रधनाचार्या जी एवं शिक्षक कृपया आप ध्यान दें कि किसी भी विद्यालय को भाषा भारती अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पंजीकृत कर सकते हैं।

पंजीकरण प्रपत्र वाले प्रॉस्पेक्टस, भाषा भारती परिषद के सांथ पंजीकृत सभी विद्यालयों को भेजे जाते हैं। जो विद्यालय पंजीकृत नहीं हैं, वे bhashabharatiparishad@gmail.com पर ई-मेल भेजकर या 9354319768 पर कॉल या व्हाट्सऐप करके भी प्रॉस्पेक्टस के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

प्रत्येक विद्यालय अपनी सुविधा अनुसार भाषा भारती अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) करवाने के लिए एक तिथि का चयन कर सकता है। परीक्षा की प्रत्येक तिथि के लिए प्रश्न-पत्रों का एक अलग सेट होता है। एक बार परीक्षा तिथि का चयन हो जाने के बाद उसमें बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

विद्यालय की प्रतिभागिता के लिए विद्यालय हिंदी ओलंपियाड समन्वयक शिक्षक भाषा भारती परिषद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार विद्यालय पंजीकरण प्रपत्र और विद्यार्थी सूची पत्रक विधिवत भरकर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक या कोरियर द्वारा तय परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व भाषा भारती परिषद के पंजीकृत कार्यालय - J-281/31, प्रथम तल, गली नं. 7, करतार नगर, दिल्ली-110053 पर अवश्य भेजें और व्हाट्सऐप 9354319768 पर भी भेजें।

विद्यालय से प्राप्त विद्यालय पंजीकरण प्रपत्र के आधार पर परिषद द्वारा विद्यालय कोड आवंटित किया जाएगा और विद्यार्थी सूची पत्रक अनुसार परिषद सभी विद्यार्थियों के लिए अनुक्रमांक भी तैयार करेगा।

पंजीकरण शुल्क- विद्यालय द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी से ₹ 150 परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। इसमें से ₹ 25 परीक्षा संचालन एवं अन्य व्यय, जैसे कि डाक खर्च, फोटोकॉपी, डिमांड ड्राफ्ट शुल्क इत्यादि हेतु विद्यालय अपने पास सुरखित रख लेगा। (विदेशी प्रतिभागी शुल्क $ 11 USD तथा इसमें से विद्यालय हेतु $ 2 USD)

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में आपके सम्मानित विद्यालय की भागीदारी से परिषद गौरवांवित होगा। अतः आपसे विन्रम निवेदन है कि इस हिंदी प्रतियोगिता परीक्षा को आप अपने विद्यालय में अनिवार्य घोषित कर विद्यार्थियों को सुनहारा अवसर प्रदान करें जिससे विद्यार्थी स्वयं को हिंदी भाषा संबंधी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वयं को हिंदी भाषा में उत्कृष्ट बनाने में सफल हो सकें।

हम आशा करते हैं कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित कर आप हमें कृतार्थ करेंगे।